मारपीट से नाराज सफाई कर्मचारियों ने रोका काम

मोतिहारी : नप के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट से नाराज कर्मियों ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान शहर में सफाई कार्य ठप रही. मामले में कर्मचारियों का शिष्टमंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कार्रवाई में विलंब पर नाराजगी जतायी. शिष्टमंडल प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर प्रशासन मामले में पीछे हटता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:50 AM

मोतिहारी : नप के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट से नाराज कर्मियों ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान शहर में सफाई कार्य ठप रही. मामले में कर्मचारियों का शिष्टमंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कार्रवाई में विलंब पर नाराजगी जतायी. शिष्टमंडल प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर प्रशासन मामले में पीछे हटता है, तो सफाई कर्मी हड़ताल को बाध्य होंगे.

शिष्टमंडल ने घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग इओ से की. मांग पर विचार करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने सफाई कर्मी श्याम कुमार की शिकायत पत्र को अग्रसारित कर कार्रवाई के लिए नगर थाना को भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड 31 के कार्यरत सफाई कर्मी श्याम कुमार ने संबंधित वार्ड के पूर्व पार्षद के पुत्र अभय शर्मा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
शनिवार को काम पर गये कर्मी को अभय शर्मा ने गाली दी. वही मारपीट कर घायल कर दिया. मामले की लिखित शिकायत सफाई कर्मी ने नप प्रशासन से की. सफाई कर्मचारी की शिकायत पर इओ ने टाउन ए के सफाई निरीक्षक मोहम्मद नेजाम हुसैन को अपने स्तर से मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.
जानकारी के मुताबिक सफाई निरीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में सफाई कर्मचारी श्याम कुमार एवं अभय शर्मा के बयान को कलमबद्ध करते हुए ज्वाइंट रिपोर्ट सौंपी है. जांच रिपोर्ट में सफाई कर्मचारी ने मारपीट एवं गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है,वही अभय शर्मा ने कर्मचारी से मारपीट जैसी किसी भी घटना से इंकार किया है. इधर नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने मामले से संबंधित शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन चल रही है. जांच कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.