चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो गिरफ्तार

मोतिहारी : छतौनी थाने के बड़ाबरियापुर दुर्गा चौक के पास से पुलिस ने पिकअप सहित आठ लाखों की चोरी के सामान के साथ मुजफ्फरपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों सामान बेचने के लिए आये थे. इस दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:51 AM

मोतिहारी : छतौनी थाने के बड़ाबरियापुर दुर्गा चौक के पास से पुलिस ने पिकअप सहित आठ लाखों की चोरी के सामान के साथ मुजफ्फरपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों सामान बेचने के लिए आये थे.

इस दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर मोतीपुर के अंजना कोट गांव के राहुल कुमार व गुड्डू सिंह है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. उसके आधार पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार को पटना की ओम लॉजेस्टिक लिमिटेड नामक कूरियर कंपनी से करीब आठ लाख का मोटर्स पार्ट्स व दवा विभिन्न जगहों के लिए चला.
कूरियर कंपनी का ब्रांच मुजफ्फरपुर बैरिया में है. कंपनी के स्टाफ सामान लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान मौका पाकर बदमाशों ने सामान की चोरी कर ली, उसके बाद पिकअप पर लोड कर सामान बेचने मोतिहारी पहुंचे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर सामान सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
छतौनी के इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिकअप नंबर बीआर06जीबी/8324 चोरी की है. रजिस्ट्रेशन नंबर का
सत्यापन किया जा रहा है. छापेमारी में दारोगा ओंकारनाथ झा, धर्मेंद्र कुमार, रामाशीष यादव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version