अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के सात बदमाश धराये
-चकिया से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद मोतिहारीः पूर्वी चंपारण व शिवहर से अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार किये गये हैं. यह गिरोह एनएच-28 पर चालक की हत्या कर मालवाहक वाहनों को लुटने में माहिर हैं. इनके पास से एक रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, 7.2 का एक जिंदा कारतूस, नाइन एमएम का चार […]
-चकिया से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण व शिवहर से अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार किये गये हैं. यह गिरोह एनएच-28 पर चालक की हत्या कर मालवाहक वाहनों को लुटने में माहिर हैं. इनके पास से एक रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, 7.2 का एक जिंदा कारतूस, नाइन एमएम का चार कारतूस, छह सेलफोन, दो बोलेरो के अलावे चकिया से लूटी गयी स्वराज कंपनी की एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. एसपी विनय कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात एनएच-28 पर वाहन लुटने की योजना में पांच अपराधी चकिया के खासी पाकड़ गांव में इकठ्ठा हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में छापेमारी कर पांचों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर शिवहर के तरियानी बासठपुर गांव से विरेंद्र राय के साथ गिरोह के सरगना इंदल भगत को दबोचा गया. उन्होंने बताया कि यह गिरोह उत्तर बिहार में लगभग तीन दर्जन वाहन लूट कांड को अंजाम दे चुका है. इंदल पर पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में करीब 30 केश दर्ज है. छापेमारी में चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, मुफस्सिल के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के संजीव कुमार, केसरिया के अवधेश झा, डुमरियाघाट के मिथलेश कुमार पांडेय, अनुजाति/जनजाति थाना के दिनेश कुमार दास व दारोगा अभिमन्यु कुमार शामिल थे.
रिमांड पर लिये जायेंगे
एसपी विनय कुमार ने बताया कि पकड़े गये वाहन लुटेरा गिरोह के सात बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें बहुत जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. इनके पकड़े जाने से आठ जिलों के हाइवे क्राइम का भंडाफोड़ होने की संभावना है. इसी के लिए इन्हें रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम पुरस्कृत किये जायेंगे.