19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकिया टॉल प्लाजा के पास छापेमारी

चकिया, पू.चः डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने मंगलवार की सुबह टॉल प्लाजा के निकट छापा मार कर एक वाहन पर सवार 11 लोगों से आठ लाख 49 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने वाहन जब्त कर सभी को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए लोग खुद को मवेशी व्यापारी […]

चकिया, पू.चः डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने मंगलवार की सुबह टॉल प्लाजा के निकट छापा मार कर एक वाहन पर सवार 11 लोगों से आठ लाख 49 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने वाहन जब्त कर सभी को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए लोग खुद को मवेशी व्यापारी बता रहे हैं. पकड़े गए सभी लोग पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र एवं मुजफ्फरपुर जिले के हैं. एसपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

पुलिस को मिली थी सूचना. डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सूचना पर वे तीन थाना की पुलिस के साथ टॉल प्लाजा के पास पहुंचे. लाल रंग की टोयोटा गाड़ी (बीआर52/2904) को रोक कर उस पर सवार 11 लोगों की तलाशी ली गई. उनके पास से आठ लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गए. गाड़ी में बैठे लालबाबू से दो लाख 60 हजार, महमद अरशद से एक लाख 54 हजार, महेश पंडित से 80 हजार 500 रुपये, कैलाश सिंह से 65 हजार रुपये बरामद किये गए.

मामले की जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी व आयकर अधिकारी मोतिहारी को दे दी गयी है. देर शाम तक पुलिस पकड़े गये सभी लोगों से थाना में पूछताछ कर रही थी. हिरासत में लिये गए लोगों ने खुद को मवेशी व्यापारी बताते हुए कहा कि वे लोग मवेशी खरीदने के लिए झखिया जा रहे थे.

छापेमारी में एसडीओ चित्रगुप्त कुमार, बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष रवि कुमार, एसआई राजेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष शंभु कुमार सहित तीनों थाने के सशस्त्र बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें