चंपारण शताब्दी समारोह . शामिल हो सकते हैं पीएम

कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए किया गया विचार-विमर्श आरओबी पर दिशा बोर्ड लगाने का दिया सुझाव मोतिहारी : इस बार जिलेवासियों के लिए गांधी जयंती, जिला स्थापना दिवस व चंपारण शताब्दी समारोह वर्ष के द्वितीय सत्र की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी. इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:09 AM

कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के

लिए किया गया विचार-विमर्श
आरओबी पर दिशा बोर्ड लगाने
का दिया सुझाव
मोतिहारी : इस बार जिलेवासियों के लिए गांधी जयंती, जिला स्थापना दिवस व चंपारण शताब्दी समारोह वर्ष के द्वितीय सत्र की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी. इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट चुका है.
कार्यक्रम में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इसके लिए डीएम खुद मॉनीटरिंग कर रहे है. इसी कड़ी में डीएम रमण कुमार ने शनिवार को डॉ राधाकृष्णन भवन में बुद्धिजीवियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने शहर के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचनाओं पर सुझाव मांगा. इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपना सुझाव दिया.
इस क्रम में गांधी से जुड़े स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं विकसित कराने का एक सुझाव आया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी जयंती पर लोग अपने-अपने घरों को बिजली के बल्ब से सजाये. वहीं सभी स्कूलों में गांधी के आदर्शों से जुड़े पेंटिंग, लेखन प्रतियोगिता, प्रभातफेरी इत्यादि कराने का सुझाव दिया गया. शहर में स्थापित गांधी प्रतिमाओं एवं अन्य महापुरुषों के प्रतिमाओं के रंग-रोगन एवं साफ-सफाई कराने का सुझाव भी आया. इस दौरान प्रेस क्लब ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन कम से कम एक प्रतिमा का सौंदर्यीकरण का जिम्मा ले.
इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार यादव, एडीएम अरशद अली, मनोज कुमार रजक, वरीय उपसमाहर्ता विजयंत, महमूद आलम, राज कुमार, अमरकांत, मनोज कुमार, सदर एसडीओ रजनीश लाल, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, विभूति नारायण सिंह, डा परवेज, देवाशीष मुखर्जी, डा लालबाबू प्रसाद सहित विभिन्न दलों व संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version