कोठिया-सिरौली हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार

2012 में तीन लोगों की जमीन विवाद में हुई थी हत्या मधुबन : चर्चित कोठियां-सिरौली तिहरे हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपित गगनदेव सहनी, विश्वनाथ सहनी व भीखम सहनी है. दो जुलाई 2012 को जमीन विवाद में हरि सहनी, पुलिस सहनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:10 AM

2012 में तीन लोगों की जमीन विवाद में हुई थी हत्या

मधुबन : चर्चित कोठियां-सिरौली तिहरे हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपित गगनदेव सहनी, विश्वनाथ सहनी व भीखम सहनी है.
दो जुलाई 2012 को जमीन विवाद में हरि सहनी, पुलिस सहनी और रामनाथ पासवान मौत हो गयी थी. जिसको लेकर कोठियां व सिरौली गांव के बीच काफी दिनों तक विवाद चला था. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र में सीआरपीएफ व पुलिस बल के संयुक्त अभियान में तीनों की गिरफ्तारी हुई है. सीआरपीएफ व पुलिस का संयुक्त सर्च अभियान नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ दर्जन भर गांवों में चलाया गया. इस दौरान हरदिया, कृष्णा नगर,
बंजरिया, कौड़िया, कजराहां, देल्हो, मिरयासी, कोठियां, पुनास, लहलादपुर, खोदातपुर, झगरूआ मठ तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवहर-पूर्वी चंपारण के बाॅर्डर पर लगातार नजर रखी जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सीबी पांडेय, लक्ष्मण सिंह, बीएन राम, कंचन कुमार सिंह, उमेश सिंह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version