सिरमौर बनेगा बिहार : रणधीर

अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने की जरूरत : प्रमोद किसानों की आमदनी के लिए चल रही प्लानिंग मोतिहारी : नगर भवन में आयोजित सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि देश में अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने की आवश्यकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 12:03 PM
अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने की जरूरत : प्रमोद
किसानों की आमदनी के लिए चल रही प्लानिंग
मोतिहारी : नगर भवन में आयोजित सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि देश में अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने की आवश्यकता है. इसके लिए हम सभी को सहयोग, सेवा व समर्पण रूपी तीन सूत्री को ध्यान में रखकर काम करना होगा.
इस दिशा में सहकारिता अहम भूमिका अदा कर सकता है. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण बिहार में को-ऑपरेटिव की दुर्गति हुई है. केंद्र सरकार सही नीतियों पर काम कर रहा है. यही कारण है कि घोटाले पकड़े जा रहे हैं.
सहकारिता की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले वक्त में बिहार सहकारिता के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने ‘ तेरे शहर का पेट मेरी गांव की मिट्टी से पलता है, गौरतलब हो कि देश अपना गांव में बसता है’ से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की. कहा कि यह कल्याणकारी संयोग है कि केंद्र व राज्य में एक पार्टी की सरकार है, जो सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. सहकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन की दिशा में सहकारिता एक सशक्त माध्यम है. निकट भविष्य में हम स्पष्ट और दिशा देने वाली सहकार बनायेंगे. किसानों की आमदनी कैसे बढ़े. इस पर गंभीरता से विचार करेंगे.
इस दौरान उन्होंने सहकारी खेती की संभावनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता ने सहकारिता के क्षेत्र में परिवर्तन लाने वाले बंग्लादेश के मो. युनूस की चर्चा करते हुए कहा कि हमें उनसे सीख लेने की जरूरत है. साथ ही भारत को विकसित एवं सामर्थ्यशाली राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित करने पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सह पूर्व सभापति प्रकाश अस्थाना, नप उपाध्यक्ष रविभूषण, विष्णु बोध, लक्ष्मण पात्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version