मोतिहारी में साढ़े 45 लाख रुपये जब्त, दो हिरासत में

मोतिहारीः पुलिस ने शहर के अमलापट्टी मुहल्ला से बुधवार को 45 लाख 50 हजार रुपये के साथ केरोसिन वेंडर व मार्बल व्यवसायी शंभु प्रसाद गुप्ता व उसके पुत्र रोहित कुमार को हिरासत में लिया है. नगर थाना में पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इसकी सूचना जिलाधिकारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:58 AM

मोतिहारीः पुलिस ने शहर के अमलापट्टी मुहल्ला से बुधवार को 45 लाख 50 हजार रुपये के साथ केरोसिन वेंडर व मार्बल व्यवसायी शंभु प्रसाद गुप्ता व उसके पुत्र रोहित कुमार को हिरासत में लिया है. नगर थाना में पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इसकी सूचना जिलाधिकारी, चुनाव आयोग व इनकम टैक्स विभाग को दी गई है.

प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शंभु व उसका पुत्र चुनाव में किसी प्रत्याशी को मदद करने के लिए मोटी रकम लेकर जा रहा है. सूचना पर अमलापट्टी मुहल्ला में छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही रोहित बैग लेकर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसके पास से जब्त बैग खोला गया तो उसमें एक हजार व पांच सौ के 45 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गए. रोहित की निशानदेही पर घर की घेराबंदी की गयी. पिछले दरवाजा से उसके पिता शंभु ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा गया. शंभु ने पुलिस को बताया कि उसका मार्बल व छड़ का व्यवसाय है. उक्त राशि 22 दिन की बिक्री की है, जिसे उसका पुत्र रोहित बैंक में जमा करने जा रहा था. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि पूरे मामले की गहराइ से जांच की जा रही है.

एसपी विनय कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को 50 हजार से अधिक रुपये लेकर चलने पर मनाही है. ऐसे में 45 लाख 50 हजार रुपये लेकर जा रहे रोहित व उसके पिता शंभु प्रसाद गुप्ता को पकड़ा गया है. इसकी सूचना चुनाव आयोग के साथ डीएम श्रीधर सी को दे दी गयी है. राशि की जब्ती सूची बना कर ट्रेजरी में जमा कर किया जायेगा. छापेमारी टीम में सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के अलावा चालक सिपाही नागेंद्र चौबे भी शामिल थे.

कालाबाजारी के कई मामले हैं दर्ज. शंभु प्रसाद गुप्ता पर कालाबाजारी के कई मामले दर्ज हैं. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि शंभु पर दर्ज केस का रिकॉर्ड खंघाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि आखिर उसके पास इतनी मोटी रकम आयी कहां से.

इनकम टैक्स की टीम कर रही है पूछताछ. मोटी रकम के साथ व्यवसायी शंभु प्रसाद के पकड़े जाने की सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी नगर थाना में पहुंचे. विभाग से आयी तीन सदस्यीय टीम शंभु से पूछताछ कर रही है. उसके पैन कार्ड व इनकम टैक्स रिटर्न से संबंधित कागजात की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version