पूर्व मुखिया सहित 14 पर सीसीए
मोतिहारीः लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा दागियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध लगातार सीसीए की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रामगढ़वा चंपापुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत दूबे सहित 14 और दागी चिह्न्ति किये गये है. उनके विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई […]
मोतिहारीः लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा दागियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध लगातार सीसीए की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रामगढ़वा चंपापुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत दूबे सहित 14 और दागी चिह्न्ति किये गये है. उनके विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.
जिनके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें डुमरियाघाट के मुकेश सिंह, नीरज सिंह, महंथ राम, मुन्ना सिंह, कल्याणपुर के अवधेश तुरहा, सरताज आलम, नरेंद्र महतो व शत्रुधन दास, लखौरा के प्रेम पासवान, जगत पासवान व रुदल पासवान, रमगढ़वा के श्रीकांत दूबे तथा चकिया के आलोक साह शामिल है. एसपी विनय कुमार ने बताया कि अब तक 76 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
कई दागियों की सूची तैयार है. चुनाव से पहले दो सौ दागियों पर सीसीए की कार्रवाई की जायेगी, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन कराया जा सके. सभी थानाध्यक्षों को कम से कम दो कांडों में चाजर्सीटेड बदमाशों को चिह्न्ति कर सीसीए की कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर उनका नाम भेजने का निर्देश दिया गया है.