माह की तीन तारीख को दें मासिक प्रतिवेदन : डीएम
मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने प्रधान सहायकों को अपने दायित्वों के प्रति इमानदार बनने की हिदयत दी और प्रत्येक माह की तीन तारीख को हर हाल में विहित प्रपत्र में मासिक प्रतिवेदन भरकर जमा करने का निर्देश दिया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]
मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने प्रधान सहायकों को अपने दायित्वों के प्रति इमानदार बनने की हिदयत दी और प्रत्येक माह की तीन तारीख को हर हाल में विहित प्रपत्र में मासिक प्रतिवेदन भरकर जमा करने का निर्देश दिया है.
कहा है कि इस मामलें में किसी भी तरह की खानापूर्ति बर्दाश्त नही की जाएगी और शिकायत मिलने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जायेगी. वे मंगलवार को स्थानीय डा. राधाकृष्णन भवन के सभागार में प्रधान सहायकों के साथ आहुत मासिंक बैठक को संबोधित कर रहे थे.रोकड़ पंजी के संधारण की बाबत विस्तार से र्चा की और उसे अपटूडेट रखने का निर्देश दिया.
कहा कि प्रत्येक माह रोकड़ बही व बैंकों में जमा राशि को संधारित करेंगे.कहा कि किसी भी कार्यालय के संचालन में प्रधान सहायकों की भूमिका अहम होती है और उनकी बेहतर सूझ-बूझ से ही कार्यो का निपटारा समय पर हो पाता है.महत्वपूर्ण पत्रों के आलोक में संचिका उपस्थापन क्रम में संबधित शाखा के प्रधान का स्पष्ट मंतब्य होना चाहिए ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.साथ ही सभी पंजिीयों को विहित प्रपत्र में ही संधारित करने का आदेश उन्होंने दिया.कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर चर्चा की. इस तरह से बैठक में कई अहम निर्देश प्रधान सहायकों को दिये और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा.