पोशाक मद के लिए चार करोड़
मोतिहारी : जिले के 3901 आंगनबाड़ी और 382 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के एक लाख 63 हजार 320 बच्चों के पोशाक के लिए चार करोड़ 10 लाख की राशि आवंटित की है. संबंधित राशि को जिला से आंगनबाड़ी से जुड़े खाते में भेज दिया गया है. प्रति बच्चा 250 रुपये की दर से देना है. विभाग […]
मोतिहारी : जिले के 3901 आंगनबाड़ी और 382 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के एक लाख 63 हजार 320 बच्चों के पोशाक के लिए चार करोड़ 10 लाख की राशि आवंटित की है. संबंधित राशि को जिला से आंगनबाड़ी से जुड़े खाते में भेज दिया गया है. प्रति बच्चा 250 रुपये की दर से देना है.
विभाग के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर 20 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण कर उपयोगिता विवरणी देने का निर्देश दिया गया है. राशि करीब एक सप्ताह पूर्व भेजी गयी है वितरण के लिए. लेकिन कुछेक को छोड़ अधिकांश केंद्रों पर राशि नहीं वितरित की गयी है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के मॉनीटरिंग के लिए पर्यवेक्षिका (एलएस), सीडीपीओ भी है. बावजूद समय से राशि वितरण न होना गंभीर विषय है.
कुछ केंद्र संचालकों का कहना है कि राशि खाते में नहीं आयी है. जानकारों का कहना है कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों व वितरण पंजी की जांच की जाये तो वास्तविकता सामने आ जायेगी कि राशि वितरण व केंद्र संचालन की सच्चाई क्या है. जांच हो तो इस तरह के मामले संग्रामपुर, तुरकौलिया, चिरैया, ढाका, मोतिहारी नगर व सदर, घोड़ासहन, तेतरिया, मेहसी, कल्याणपुर आदि प्रखंडों से सामने आ सकते हैं.
3901 बड़ा व 382 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र
एक लाख 63 हजार बच्चों को देनी है राशि
प्रति बच्चा को देना है 250 रुपये की राशि
जहां खाते में राशि नहीं पहुंचने की बात है. राशि जांच कर शीघ्र भेजी जायेगी. पोशाक राशि वितरण व केंद्र संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
राजेंद्र दास, डीपीओ, पूर्वी चंपारण