15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर गबन मामले में डीएम ने मांगी रिपोर्ट

वर्ष 1998 में पांच लाख का हुआ था गबन मोतिहारी : बैंक में जमा सरकारी राशि का निजी उपयोग, वाउचर अग्रिम लेकर राशि वापस न करने के मामले में डीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. मामला कल्याणपुर प्रखंड का है, जहां 1998 में लाखों रुपये गबन के मामले में कांड संख्या 30/98 दर्ज है. […]

वर्ष 1998 में पांच लाख का हुआ था गबन

मोतिहारी : बैंक में जमा सरकारी राशि का निजी उपयोग, वाउचर अग्रिम लेकर राशि वापस न करने के मामले में डीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. मामला कल्याणपुर प्रखंड का है, जहां 1998 में लाखों रुपये गबन के मामले में कांड संख्या 30/98 दर्ज है. गबन मामले में चार बीडीओ, तीन नाजीर सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. ऐसे में डीएम रमन कुमार ने पुलिस अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि राशि गबन में नाजिर शशिकांत चौबे सहित अन्य के मामले अब तक क्या कार्रवाई हुई.
एक सप्ताह में वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम के इस निर्देश से गबन को ले आरोपित अधिकारी, कर्मी व अनुशंधान अधिकारी की परेशानी बढ़ गयी है. यहां बता दें कि प्रभात खबर दैनिक ने जिले के करीब 11 गबन मामलों की सूची 10 सितंबर को प्रकाशित की थी, जिसमें कल्याणपुर का यह मामला भी शामिल था. यह गबन एक अप्रैल 1993 से 31 सितंबर 1997 तक का है जो लेखा टीम के जांच में उजागर हुआ था. मामले के आरोपित में आधे लोग सेवानिवृत हो चुके हैं, तो कुछ सेवा निवृति होनेवाले हैं.
आरोपितों की सूची व कार्यकाल
पुण्यदेव प्रसाद पूर्व नाजिर 1993
तेजनारायण सिंह लेखापाल
नसीरूद्दीन अहमद पूर्व बीडीओ 1993
ब्रह्मदेव प्रसाद पूर्व बीडीओ 1994
शशिकांत चौबे नाजीर1994
यासिन अंसारी पूर्व नाजिर
जलेश्वर प्रसाद पूर्व नाजिर 1996
पुनिता श्रीवास्तव पूर्व बीडीओ 1996
महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें