शराब पीते छह को किया गिरफ्तार
तुरकौलिया स्थित रघुनाथपुर लॉज में हुई छापेमारी मोतिहारी : उत्पाद विभाग के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान में गुरुवार को तुरकौलिया थाने के रघुनाथपुर स्थित लॉज में छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब पीते पांच लोगों पकड़े गये. लॉज अखिलेश्वर पांडेय की है. वही सीमा पर गश्ती के दौरान कुंडवाचैनपुर एसएसबी जवान की संयुक्त कार्रवाई […]
तुरकौलिया स्थित रघुनाथपुर लॉज में
हुई छापेमारी
मोतिहारी : उत्पाद विभाग के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान में गुरुवार को तुरकौलिया थाने के रघुनाथपुर स्थित लॉज में छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब पीते पांच लोगों पकड़े गये. लॉज अखिलेश्वर पांडेय की है.
वही सीमा पर गश्ती के दौरान कुंडवाचैनपुर एसएसबी जवान की संयुक्त कार्रवाई में उत्पाद टीम ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच सौ 25 लीटर शराब सहित लॉज से पांच साइकिल जब्त की गयी है. पकड़े गये लोगों में हिमांशु कुमार, ऋषि राज, करण कुमार, राहुल कुमार, मिथुन साह है. उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले में सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज की जायेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक निरंजन कुमार, एकरामुल हक, दारोगा संजय कुमार, कुलवंत कुमार, प्रकाश चंद्र एवं विश्वमोहन पासवान, धर्मेंद्र झा सहित उत्पाद व सैफ बल शामिल थे.