17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से नप की खुली पोल

सूरत-ए-हाल. सड़क व नाले का अंतर मिटा, दर्जनों लोग गिरे मोतिहारी : लापरवाही विभाग की और खामियाजा भुगत रहे हैं शहर के लोग. जी हां हम बात कर रहे हैं अगरवा माई स्थान से 200 मीटर आगे ट्रांसफाॅर्मर चौक की. स्वीकृति के बाद तीन वर्षों में रोड नहीं बना. कारण बताया जा रहा है प्रशासनिक […]

सूरत-ए-हाल. सड़क व नाले का अंतर मिटा, दर्जनों लोग गिरे

मोतिहारी : लापरवाही विभाग की और खामियाजा भुगत रहे हैं शहर के लोग. जी हां हम बात कर रहे हैं अगरवा माई स्थान से 200 मीटर आगे ट्रांसफाॅर्मर चौक की. स्वीकृति के बाद तीन वर्षों में रोड नहीं बना.
कारण बताया जा रहा है प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण न हटाया जाना, कोढ़ में खाज की तरह नगर परिषद भी जेसीबी से नाला न साफ करवा कर कुदाल से घास काट अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ लेती है. फलस्वरूप नाला कचड़ा से भर गया है. हल्की बारिश के बाद सड़क व नाला के ऊपर से डेढ़ से दो फुट पानी हो जाता है. गुरुवार की दोपहर हुई मूसलधार बारिश के बाद देर रात तक सड़क नाला का अंतर समाप्त रहा. नगर परिषद झांकने तक नहीं आया. स्थिति यह रही कि आधा दर्जन रिक्शा साइड लेने में नाले में सवारी के साथ गिरा तो एक दर्जन बाइक व साइकिल सवार नाला में गिर कर चोटिल हुए.
ठेकेदार का कहना है कि अतिक्रमण हटे तो काम शीघ्र होगा. लेकिन दर सुधार कर, इधर स्थानीय लोगों ने मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि किसी की जान जाने से पहले सड़क-नाला बने और नप नाला की सफाई तत्काल करें. पूछने पर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ए सुमन ने कहा कि बाढ़ में टूटे सड़कों की मरम्मत में अधिकारी-कर्मी लगे है. इधर से कार्य समाप्त होते शहर के अधूरे सड़क-नाला का निर्माण अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू कर दिया जायेगा.
सड़क निर्माण में बाधक बना अतिक्रमण
नप भी नहीं कराती
नालों की सफाई
मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें