डीएम ने दो अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटा
लोक शिकायत के 33 मामलों की हुई सुनवाई मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने मधुबन के सीडीपीओ व पहाड़पुर के सीओ के एक दिन का वेतन काट दिया है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दोनों अधिकारियों पर अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने व लोक शिकायत निवारण के […]
लोक शिकायत के 33 मामलों की हुई सुनवाई
मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने मधुबन के सीडीपीओ व पहाड़पुर के सीओ के एक दिन का वेतन काट दिया है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दोनों अधिकारियों पर अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने व लोक शिकायत निवारण के प्रति उदासीन रहने का आरोप है. डीएम श्री कुमार ने गुरुवार को द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान उक्त कार्रवाई की. दोनों अधिकारी अनुपस्थित पाये गये.
डीएम ने कुल 33 मामलों की सुनवाई की. कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम से जुड़े मामलों की हर हाल में निर्धारित समय पर होनी चाहिए. लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को समय पर दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया.कहा कि मामलों के निबटारा में सहयोग नहीं करनेवाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.