तीन अधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक

मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि तीनों पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने व अपने दायित्वों का अनुपालन नहीं करने सहित कई गंभीर आरोप है. इसमें जीविका के डीपीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी व केसरिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:29 AM

मोतिहारी : डीएम रमन कुमार ने लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि तीनों पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने व अपने दायित्वों का अनुपालन नहीं करने सहित कई गंभीर आरोप है.

इसमें जीविका के डीपीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी व केसरिया के वरीय पदाधिकारी शामिल हैं.
अवैध खनन पर लगाएं रोक
डीएम रमन कुमार ने जिले में हो रहे अवैध खनन पर त्वरित रोक लगाने का निर्देश दिया है साथ ही ईंट-भट्ठों से राजस्व की वसूली कराने का निर्देश दिया है. डीएम श्री कुमार सोमवार को अधिकारियों के साथ आहूत बैठक को संबोधित कर रहे थे.
न्यायालय से संबंधित मामलों का समय पर निष्पादित करने व इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने की हिदायत दी है.यातायात के नियमों का पालन करने व मिलरों से वसूली करने का आदेश दिया है. बैठक में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव,अपर समाहर्ता अरशद अली,जिला लोक सूचना पदाधिकारी मनोज कुमार रजक,डीएम के ओएसडी अजय तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version