डेंगू के तीन मरीज मिले

मोतिहारी : शहर के एक निजी हाॅस्पिटल में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. इसमें चांदमारी के राजीव सौरभ, छपरा बहास के सुभाष ठाकुर तथा रघुनाथपुर के अनिता देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार राजीव सौरभ पटना के महेंद्रू में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, उसे बुखार लगा. घरवालों ने बुला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 4:33 AM

मोतिहारी : शहर के एक निजी हाॅस्पिटल में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. इसमें चांदमारी के राजीव सौरभ, छपरा बहास के सुभाष ठाकुर तथा रघुनाथपुर के अनिता देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार राजीव सौरभ पटना के महेंद्रू में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, उसे बुखार लगा. घरवालों ने बुला कर यहां इलाज कराना शुरू किया, जहां जांच में डेंगू की शिकायत मिली. सुभाष ठाकुर के कालीमाटी में रहकर पेंट का काम करता था, उसे वहां बुखार लगा. परिवारवालों ने उसे इलाज कराने पहुंचे जहां उनमें डेंगू की शिकायत पायी गयी.

उसी तरह अनिता देवी गुरुवार को वैष्णो देवी से लौट कर घर आयी तो उनके शरीर में चमकी, बुखार के साथ मूंह से झाग आने लगा. ईलाज कराने पहुंचे तो डेंगू की शिकायत मिली. चिकित्सक डा ओमप्रकाश ने बताया कि तीनों की स्थिति ठीक है. तीनों को वेट एंड वाच में रखा गया है. साथ ही इसकी सूचना सिविल सर्जन को दे दी गयी है. इधर डेंगू की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इधर सिविल सर्जन डा प्रशांत कुमार ने कहा कि इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version