मोतिहारी : जिले के छतौनी व बंजरिया थाने क्षेत्र में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. घायल दोनों महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बंजरिया की पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घर में खाना बना रही थी. इस दौरान ग्रामीण मुकेश राम, काशी राम, गजेंद्र राम, प्रभु राम, बली राम, सोहन राम, गोबरी राम, बुनीलाल राम सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे.
डायन का आरोप लगा गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. बताया कि मुकेश राम के परिवार के एक बच्चे की तबीयत खराब थी. परिवार वाले उसे झाड़-फूंक के लिए नेपाल ले गये थे. उनका नेपाल के तांत्रिक ने उन्हें मेरा नाम लेते हुए बताया कि बच्चे पर जादू-टोला उसी ने की है. उसके बाद उनलोगों ने गांव में आकर डायन का आरोप लगा मारपीट की. गले से मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. वही छतौनी मठिया में डायन का आरोप लगा एक महिला को पहले बेरहमी से पीटा गया,
उसके बाद चाकू मार घायल कर दिया गया. पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर ग्रामीण सुरूज साह, इंदू देवी, सीता देवी, चंदा देवी, मूर्ती कुमारी व लक्ष्मण कुमार को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संबंधित थाना भेजा जायेगा.