फील्ड ऑफिसर से पिस्तौल का भय दिखा 36 हजार लूटे
मोतिहारी : रूलही मिडिल स्कूल के पास अपराधियों ने आरोहण फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर कंचन पासवान से 36 हजार कैश लूट लिये. अपराधी अपाची बाइक पर तीन की संख्या में थे. घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. कंपन मुजफ्फरपुर कुढ़नी थाने के […]
मोतिहारी : रूलही मिडिल स्कूल के पास अपराधियों ने आरोहण फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर कंचन पासवान से 36 हजार कैश लूट लिये. अपराधी अपाची बाइक पर तीन की संख्या में थे. घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. कंपन मुजफ्फरपुर कुढ़नी थाने के तेलिया गांव का रहनेवाला है. मोतिहारी में कंपनी का फिल्ड ऑफिसर है. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. बताया कि रूलही से पैसा कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहा था. इस दौरान जैसे ही मिडिल स्कूल के पास पहुंचा कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर बाइक रोक ली. एक अपराधी बाइक से चाबी निकाल लिया,
जबकि दो अपराधी हथियार व चाकू का भय दिखा रुपये से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मार घायल कर दिया, उसके बाद बैग लेकर फरार हो गये. बैग में कलेक्शन का करीब 36 हजार कैश, एक टैब, कंपनी का फाइल, पैनकार्ड, सर्विस था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी चल रही है.