Loading election data...

वाहनों की जांच के दौरान हुई कार्रवाई

मोतिहारी/चिरैयाः पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार तीन लोगों के पास से दो लाख 59 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये. पुलिस तीनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अंचल निरीक्षक राज बर्धन गुप्ता के बयान पर तीनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 4:15 AM

मोतिहारी/चिरैयाः पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार तीन लोगों के पास से दो लाख 59 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये. पुलिस तीनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अंचल निरीक्षक राज बर्धन गुप्ता के बयान पर तीनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इधर हिरासत में लिये गये तीनों व्यक्ति अपने आप को मवेशी व्यापारी बता रहे हैं.

सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने प्रथम दृष्टया उक्त राशि चुनाव में खर्च किये जाने की संभावना व्यक्त की है. चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक रुपये लेकर चलना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. हिरासत में लिये गये तीनों व्यक्ति ढाका थाना क्षेत्र के करसहिया गांव निवासी नेक महमद, जुमन अंसारी व मोहम्मद सेराज हैं.

तीनों व्यक्ति बाइक (बीआर30एच/1147) पर सवार होकर मोतिहारी से ढाका की तरफ जा रहे थे. इसी बीच सिकरहना नदी पुल के पास वाहन जांच के दौरान तीनों के पास से दो लाख 59 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गए. उन्होंने बताया कि जुमन अंसारी की कमर से दो लाख, नेक महम्मद की कमर से 59 हजार पांच सौ रुपये मिले है. पकड़े गए लोगों का कहना है कि वे लोग मवेशी व्यापारी हैं और मवेशी खरीदने के लिए पैसा लेकर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version