15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की लापरवाही से बालक की हुई मौत

साइकिल से गिर कर घायल हुआ था बालक -सूई पड़ते ही बालक ने तोड़ा दम मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा गांव में गुरुवार की रात ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से तीन वर्षीय सुजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का आक्रोश देख कर चिकित्सक फरार हो गया. सूचना पर दलबल के […]

साइकिल से गिर कर घायल हुआ था बालक

-सूई पड़ते ही बालक ने तोड़ा दम

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा गांव में गुरुवार की रात ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से तीन वर्षीय सुजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का आक्रोश देख कर चिकित्सक फरार हो गया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे जमादार सुरेंद्र सिंह ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आये.

मृतक तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव निवासी संजय राम का पुत्र है. वह रामगढ़वा में अपने नाना महेंद्र राम के पास आया था. बताया जाता है कि सुजीत को परिवार का ही एक युवक साइकिल पर बैठा कर घुमा रहा था. इसी बीच वह साइकिल से गिर पड़ा, जिसके कारण उसके पैर में जख्म हो गया. परिजन इलाज के लिए गंवई चिकित्सक को घर पर बुला कर लाये. चिकित्सक द्वारा ऑडीसेफ तथा डायक्लोफेनिक इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बार उसकी मौत हो गयी.

पुलिस के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा क्षमता से अधिक मात्र में सूई दिये जाने के कारण सुजीत की मौत हुई है. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप परिजन लगा रहे हैं. वहीं, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा पिजर्व कर लिया गया है. जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें