नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाएं अभियान

मोतिहारीः लोक सभा चुनाव करीब आ चुका है. आपके पास बहुत कम समय बचा है. इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर लेनी है. सभी बूथों का निरीक्षण कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की रिपोर्ट भेजें. ये बातें एसपी विनय कुमार ने कहीं. वे कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 4:16 AM

मोतिहारीः लोक सभा चुनाव करीब आ चुका है. आपके पास बहुत कम समय बचा है. इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर लेनी है. सभी बूथों का निरीक्षण कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की रिपोर्ट भेजें. ये बातें एसपी विनय कुमार ने कहीं. वे कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना है. इसके लिए बाहर से अर्धसैनिक बल आ रहे हैं. उनके रहने की व्यवस्था करनी है. इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल का निरीक्षण कर उसमें बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने उपद्रवियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध 107 व 116 की कार्रवाई के साथ-साथ दो से ज्यादा मामले में चाजर्सीटेड बदमाशों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए उनके नामों की सूची भेजने का निर्देश दिया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने तथा पूरे इलाका में एरिया डोमेनेशन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितने वारंट व कुर्की लंबित हैं, उसका निष्पादन चुनाव से पहले कर लेना है. एक भी अपराधी व वारंटी बाहर नहीं रहना चाहिए. किसी भी क्षेत्र में अपराध हुआ तो इसके जिम्मेदार थानाध्यक्ष होंगे. बैठक में ट्रेनी आइपीएस कुमार आशिष, एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी अभियान राजीव कुमार, अरेराज डीएसपी आलोक कुमार, सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी, पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार, रक्सौल डीएसपी जितेंद्र कुमार पांडेय, चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version