विशेष टीम गठित कर जांच में जुटी पुलिस
प्रेम प्रसंग में हत्या मामले के अनुसंधान की मुख्य कड़ी मंदिर में करायी गयी थी एक प्रेमी युगल की शादी बीस दिन पूर्व किसी ने फोन पर दी थी धमकी मोतिहारी : बिहार नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जयनारायण ठाकुर की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस तीन एंगल पर अनुसंधान कर रही […]
प्रेम प्रसंग में हत्या मामले के अनुसंधान की मुख्य कड़ी
मंदिर में करायी गयी थी
एक प्रेमी युगल की शादी
बीस दिन पूर्व किसी ने फोन
पर दी थी धमकी
मोतिहारी : बिहार नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जयनारायण ठाकुर की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस तीन एंगल पर अनुसंधान कर रही है. इसके लिए एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने विशेष टीम का गठन किया है. बताया जाता है कि जयनारायण मुफस्सिल थाना के कटहा लोकनाथपुर की एक लड़की से प्यार करता था. लड़की परिवार वालों के साथ कोल्हुअरवा मुहल्ला के आसपास रहती है. पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग को हत्या का मुख्य कारण मानकर अनुसंधान कर रही है.इससे इतर एक दुसरी बिंदु पर भी पुलिस की जांच चल रही है. जांच का वह एंगल यह है कि जयनारायण ने एक प्रेमी-युगल जोड़ी की शादी
उनके परिजनों के विरोध के बावजूद मंदिर में उनकी शादी करायी थी. इससे लेकर लड़का व लड़की दोनों के परिजन गुस्से में थे. वहीं तीसरा एंगल यह है कि जयनारायण को बीस दिन पहले किसी ने फोन कर धमकी दी थी.इन तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने जयनारायण के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला है. उसके मोबाइल के आउट गोइंग व इनकॉमिंग कॉल को खंघाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जयनारायण के मोबाइल के आउट गोइंग व इनकॉमिंग कॉल में हत्या का रहस्य छुपा है. बहुत जल्द हत्यारों की पहचान कर घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.