मैसेज भेज कर 20 लाख रुपये फिरौती मांगने की चर्चा

नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज... मोतिहारी : तुरकौलिया रघुनाथपुर के सीमेंट व्यवसायी के अपह्त पुत्र पवन कुमार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. उसके परिजन और पुलिस फिरौती की डिमांड से भले ही इंकार कर रहे है,लेकिन व्यवसायी के करीबी लोगों की माने तो पवन के मोबाइल से ही सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 4:58 AM

नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी : तुरकौलिया रघुनाथपुर के सीमेंट व्यवसायी के अपह्त पुत्र पवन कुमार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. उसके परिजन और पुलिस फिरौती की डिमांड से भले ही
इंकार कर रहे है,लेकिन व्यवसायी के करीबी लोगों की माने तो पवन के मोबाइल से ही सोमवार की सुबह 20 लाख फिरौती के साथ धमकी भरा मैसेज परिजन के मोबाइल पर आया था. उसके बाद से पवन का मोबाइल स्वीच ऑफ है.
इधर व्यवसायी अरविंद ठाकुर के आवेदन पर नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि अपह्त पवन के मोबाइल का अंतिम बार टावर लोकेशन मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव का मिला है. इधर पवन के अपहरण में उसके करीबी लोगों के हाथ होने का शक है. बताया जाता है कि पवन बहुत करीबी लोगों के साथ ही कही आता-जाता था. ऐसे में वह जब अपनी मां को श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में मामा के घर छोड़ रघुनाथपुर के लिए निकला तो कोई करीबी ही होगा,
जो उसको रास्ते में रोक अपने साथ ले गया होगा. पवन के साथ उसकी बाइक भी गायब है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व डीएसपी पंकज कुमार रावत मंगलवार को नगर थाना में घंटो जमे रहे. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर अपह्त पवन की सकुशल बरामदगी के लिए रणनीति बनायी गयी.
वहीं व्यवसायी अरविंद ठाकुर को बुलाकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. मंगलवार शाम तक पवन की बरामदगी नहीं हो सकी है.