नाजिर के घर से तीन लाख की चोरी
गृहस्वामी सपरिवार गये हैं चंडीगढ़, किरायेदार ने दी पुलिस को सूचना मोतिहारी : शहर में चोरों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बेलबनवा मुहल्ला में घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के नाजिर सुनील कुमार मिश्रा के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. सुनील सपरिवार अपने […]
गृहस्वामी सपरिवार गये हैं चंडीगढ़, किरायेदार ने दी पुलिस को सूचना
मोतिहारी : शहर में चोरों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बेलबनवा मुहल्ला में घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के नाजिर सुनील कुमार मिश्रा के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है.
सुनील सपरिवार अपने पुत्र के पास चंडीगढ़ गये हुए हैं. मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़ नकद, आभूषण सहित करीब तीन लाख की संपत्ति गायब कर दी. बताया जाता है कि उनके मकान के प्रथम तल्ले पर किरायेदार सुरेश गुप्ता रहते हैं. घटना के समय सुरेश व उनका परिवार प्रथम तल्ले पर था, जबकि चोरों ने नाजिर सुनील के खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर घुस बेखौफ हो चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई, उसके बाद सुरेश ने गृहस्वामी को फोन कर घटना से अवगत कराया.
वही नगर थाना को इसकी सूचना दी. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. नगर पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.