19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

मोतिहारीः रेल पुलिस ने शनिवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दरम्यान रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग में लगाये गये करीब चार दर्जन वाहनों के कागजात की जांच हुई.जांच में वाहनों के कागजात में कमी पाये जाने पर संबंधित वाहन मालिकों से जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ा […]

मोतिहारीः रेल पुलिस ने शनिवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दरम्यान रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग में लगाये गये करीब चार दर्जन वाहनों के कागजात की जांच हुई.जांच में वाहनों के कागजात में कमी पाये जाने पर संबंधित वाहन मालिकों से जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ा गया. रेल पुलिस की कार्रवाई में 20 बाईक एवं एक चार पहिया वाहन जब्त किये गये.

मौके पर उपस्थित एमभीआइ राकेश कुमार द्वारा वाहनों के कागजात की पूरी जांच पड़ताल की गयी.जांच में वाहनों के कागजात में कमी की शिकायत पर एमभीआइ श्री कुमार द्वारा ट्रैफिक मैनुअल के तहत जब्त वाहनों के लिए फाइन की राशि का निर्धारण किया गया. जिसमें 12 हजार तीन सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूल हुई. जांच अभियान का नेतृत्व रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम कर रहे थे.

जांच अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ बल का भी भरपूर सहयोग रहा. जांच के दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म एक एवं दो के बाहरी परिसर में अवैध पार्किग कर लगाये गये वाहनों का जांच किया. जांच के दौरान आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, जवान नीरज मिश्र, रामविलास यादव, जीआरपी के जवान मुकेश कुमार, शेखर कुमार, आलोक कुमार, विजय कुमार सिंह, संजीत कुमार एवं महिला कांस्टेबल अनुराधा कुमारी मौजूद थी. इधर बाताते चलें कि रेल पुलिस ने शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह को लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. चूंकि विगत माह में रेलवे परिसर से भी बाइक की चोरी हुई थी. जहां अवैध पार्किग में लगाये गये वाहनों के कारण चोरी की घटना होती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें