22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मोतिहारी में युवक की हत्या से गुस्साये लोगों ने किया एनएच-28 को जाम, हंगामा और तनाव

मोतिहारी :बिहारके पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों से तंग आ चुके आम लोगों ने अपना गुस्सा सड़क जाम करनिकालाहै. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर लोग मोतिहारी में एक युवक की हत्या का विरोध कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना के लोकसा निवासी 17 वर्षीय विकास सिंह की हत्या […]

मोतिहारी :बिहारके पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों से तंग आ चुके आम लोगों ने अपना गुस्सा सड़क जाम करनिकालाहै. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर लोग मोतिहारी में एक युवक की हत्या का विरोध कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना के लोकसा निवासी 17 वर्षीय विकास सिंह की हत्या कर दी गयीहै.विकासका शव रघुनाथपुर ओपी के हरदिया गांव के समीप बुधवार सुबह बरामद हुआ. शव की शिनाख्त के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने छतौनी बोसको मोटर्स के पास एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया.

लोगोंका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे. आक्रोशित लोग हत्यारे की पहचान व उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. बताया जाता है कि विकास को मंगलवार रात करीब दस बजे किसी ने फोन कर विकास को बुलाया. वह घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं लौटा. विकास जिस समय घर से निकला था, हॉफ पैंट व टीशर्ट पहने था. घरवालों को लगा कि टहल कर वापस आकर सो गया होगा. सुबह कमरे में नहीं देख खोजबीन शुरू की. इस दौरान हरदिया मे शव मिलने की सूचना पर परिजन शिनाख्त के लिए घटनास्थल पहुंचे. इससे पहले पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर चली गयी थी. परिजनो ने अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त की. पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण मान रहीहै. विकास दिल्ली रहता था. कुछ दिनों से घर पर रह रहा था.

यह भी पढ़ें-
पटाखा व्यापारी के घर ब्लास्ट, युवक गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें