एटीएम कार्ड बदल निकाला 60 हजार
रिटायर जमादार ने दर्ज करायी प्राथमिकी मोतिहारी : चांदमारी चौक एसबीआइ की एटीएम सेंटर से पैसा निकालने गये सेवानिवृत्त जमादार इस्लाम मियां का बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल उसके खाता से 60 हजार की निकासी कर ली. घटना बुधवार की है. इसको लेकर घोड़ासहन गांधीनगर निवासी इस्लाम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
रिटायर जमादार ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : चांदमारी चौक एसबीआइ की एटीएम सेंटर से पैसा निकालने गये सेवानिवृत्त जमादार इस्लाम मियां का बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल उसके खाता से 60 हजार की निकासी कर ली. घटना बुधवार की है. इसको लेकर घोड़ासहन गांधीनगर निवासी इस्लाम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पैसा निकालने एटीएम में गया था. वहां सात-आठ लोग लाइन में लगे थे. एक व्यक्ति झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. उसके बाद 20 हजार की निकासी कर ली.
वहीं 40 हजार गजेंद्र सहनी नामक व्यक्ति के खाता में ट्रांसफर कर दिया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने शिकायत मिलते ही नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार को जांच-पड़ताल के लिए चांदमारी चौक भेजा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन की जा रही है.