डीएम के निर्देश का अठारह बीडीओ नहीं कर रहे पालन
मोतिहारी : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को ले जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी कितने गंभीर हैं और अपने कर्तव्यों का पालन कितनी इमानदारी से कर रहे हैं, प्राप्त प्रतिवेदन को देख सहज अनुमान लगाया जा सकता है. हालत यह है कि डीएम का आदेश भी उनपर बेअसर साबित हो रहा है और बार-बार […]
मोतिहारी : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को ले जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी कितने गंभीर हैं और अपने कर्तव्यों का पालन कितनी इमानदारी से कर रहे हैं, प्राप्त प्रतिवेदन को देख सहज अनुमान लगाया जा सकता है. हालत यह है कि डीएम का आदेश भी उनपर बेअसर साबित हो रहा है और बार-बार स्मार पत्र देने के बावजूद वे जवाब नहीं देते हैं.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय महा रजिस्ट्रार के आदेश पर जनसंख्या के समरी सीट का डाटा इंट्री करना है और उसे एनपीआर के वेबसाइट पर अपलोड करना है. इसको ले तत्कालीन डीएम अनुपम कुमार ने पत्रांक 694 दिनांक 25 जुलाई को स्मार पत्र दिया था और शीघ्र अपलोड कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था.
उसके बाद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 929 दिनांक 18 सितंबर को स्मार पत्र दिया था, बावजूद उसके प्रखंड विकास पदाधिकारियों व कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गयी और न ही स्मार पत्र का कोई जवाब दिया गया. आखिर इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व नप के कार्यपालक पदाधिकारियों ने स्मार पत्र का जवाब क्यों नहीं दिया और वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया! यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
इन प्रखंडों के बीडीओ को मिला था स्मार पत्र
रक्सौल, आदापुर, सुगौली, आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा, हरसिद्धि, तुरकौलिया, पहाड़पुर, संग्रामपुर, केसरिया, कल्याणपुर, पताही, फेनहारा, मधुबन, तेतरिया व मेहसी. वही रक्सौल नगर परिषद व केसरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को स्मार पत्र दिया गया था.
मामला गंभीर है और बार-बार स्मार पत्र के बावजूद कार्रवाई नहीं आना लापरवाही का मामला है. निष्पादित नहीं होने से कई तरह की विभागीय परेशानी हो रही है.
शंभु प्रसाद यादव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण