विकास की प्रेमिका ने फाेन से बुला करवायी थी हत्या
मोतिहारी : प्रेमिका के बुलाने पर विकास चहारदीवारी फांद उससे मिलने पहुंचा था, जहां परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया, उसके बाद प्रेस लिखी बाइक से प्रेमिका के परिजन विकास को लेकर हरदिया गये. वहां गमछा से गला दबा उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा […]
मोतिहारी : प्रेमिका के बुलाने पर विकास चहारदीवारी फांद उससे मिलने पहुंचा था, जहां परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया, उसके बाद प्रेस लिखी बाइक से प्रेमिका के परिजन विकास को लेकर हरदिया गये. वहां गमछा से गला दबा उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थाने के लोकसा निवासी विकास हत्याकांड का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया गया है. साक्ष्य के साथ विकास के हत्यारे उसके ग्रामीण विजय सिंह व सुरेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त प्रेस लिखी बाइक व मोबाइल भी बरामद हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं घटना में शामिल रूपेश सिंह के नाम का खुलासा भी किया है. रूपेश भी लोकसा का रहने वाला है. फिलहाल वह फरार है.
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि मंगलवार की रात करीब दस बजे विकास खाना खाकर गवास पर सोने गया था. इस दौरान उसकी प्रेमिका ने फोन बुलाया. वह चहारदीवारी फांद उससे मिलने गया, जहां परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके परिजन बाइक पर बैठा उसे रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत हरदिया गांव ले गये और गला दबा उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया.
पुलिस ने पहले अज्ञात समझा पोस्टमार्टम के लिए शव का सदर अस्पताल लाया. घटना की खबर सुनकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त की.वहीं घटना से आक्रोशित होकर जमला के पास एनएच को जाम कर हंगामा किया था. छापेमारी में रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.