15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राज्यों में फैला है नेटवर्क

मोतिहारी : नेशनल हाइवे पर सक्रिय वाहन लुटेरा गिरोह से सरगना सहित गिरफ्तार दस बदमाशों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को अपराधियों के संबंध में अबतक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, उन पर आंध्रप्रदेश के अलावा, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पटना, सुल्तानगंज, मुजफ्फरपुर, बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी सहित सीवान व गोपालगंज जिले के […]

मोतिहारी : नेशनल हाइवे पर सक्रिय वाहन लुटेरा गिरोह से सरगना सहित गिरफ्तार दस बदमाशों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को अपराधियों के संबंध में अबतक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, उन पर आंध्रप्रदेश के अलावा, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पटना, सुल्तानगंज, मुजफ्फरपुर, बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी सहित सीवान व गोपालगंज जिले के विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज हैं.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों की नाम व पते के साथ तस्वीर बिहार के तमाम जिले की पुलिस को भेजी जायेगी. वही आंध्रप्रदेश व उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के पास भी इनकी तस्वीर भेज सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जायेगा.
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का आयुष रेड्डी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उसने गोपालगंज सिधवलिया के सपन मांझी से मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था. आयुष के इशारे पर सपन गिरोह के बदमाशों को एकत्र कर लूट की घटना को अंजाम देता था. वहीं लूटी गयी ट्रक व समान को आंध्रप्रदेश ले जाकर आयुष खपाता था.
एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी के इंजन व चैसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जायेगी. प्रथम दृष्टया बोलेरो भी चोरी या लूट की लग रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. घटना का उद्भेदन करने व अपराधियों को पकड़ने वाले पीपराकोठीथानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, दारोगा मोसिर अली सहित अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें