विश्वसनीय रेस्तरां है हॉट एंड स्पाइस

मोतिहारी : शहर के शरण कॉम्प्लेक्स स्थित हॉट एंड स्पाइस रेस्टोरेंट विश्वसनीयता के मामले में सात वर्षों से शहर के सबसे प्रतिष्ठित रेस्तरां है. यहां सभी वर्गों के ग्राहकों के लिए वेज, नॉन वेज, पराठा, विरयानी, पनीर प्याजा, विरयानी, पनीर पकौड़ा उचित कीमत पर उपलब्ध है. फूल प्लेट विरयानी खानेवाले ग्राहकों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 5:33 AM

मोतिहारी : शहर के शरण कॉम्प्लेक्स स्थित हॉट एंड स्पाइस रेस्टोरेंट विश्वसनीयता के मामले में सात वर्षों से शहर के सबसे प्रतिष्ठित रेस्तरां है. यहां सभी वर्गों के ग्राहकों के लिए वेज, नॉन वेज, पराठा, विरयानी, पनीर प्याजा, विरयानी, पनीर पकौड़ा उचित कीमत पर उपलब्ध है. फूल प्लेट विरयानी खानेवाले ग्राहकों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स व रैता मुफ्त दिया जायेगा. वही रेस्तरां के संचालक कन्हैया कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के व्यंजन भारी रेंज में उपलब्ध है. क्वालिटी और गुणवत्ता के मामले में इस रेस्तरां की पहचान शहर से लेकर नेपाल तक के ग्राहकों में है. यह रेस्तरां प्रभात खबर के शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल है.

Next Article

Exit mobile version