प्रसिद्ध दुकानों में से एक श्री ऊं कैलाश पतंजलि
मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित श्री ऊं कैलाश पतंजलि की दुकान है, जहां पतंजलि के सभी प्रकार के प्रोडक्ट उचित मूल्य पर मिलते हैं. वहीं दुकान के संचालक संजय पटेल ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की भी सुविधा उपलब्ध है. ग्राहक अपने घर बैठे पतंजलि से संबंधित किसी भी […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित श्री ऊं कैलाश पतंजलि की दुकान है, जहां पतंजलि के सभी प्रकार के प्रोडक्ट उचित मूल्य पर मिलते हैं. वहीं दुकान के संचालक संजय पटेल ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की भी सुविधा उपलब्ध है. ग्राहक अपने घर बैठे पतंजलि से संबंधित किसी भी आॅर्डर के लिए ऊं कैलाश पतंजलि स्टोर्स पर आॅर्डर दे सकते हैं तथा सामान प्राप्त कर सकते हैं. पर्व को लेकर ग्राहकों की भीड़ लग रही है. ग्राहक जम कर खरीदारी कर रहे हैं. यह दुकान प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल में शामिल है. यहां से खरीदारी कर ग्राहक इनाम जीत सकते हैं.