वकालतखाना में चाकूबाजी अधिवक्ता सहित दो घायल

दुस्साहस . मोतिहारी न्यायालय परिसर की घटना हमलावर मुवक्किल को पकड़ पुलिस को सौंपा, साथी फरार अधिवक्ता मणिभूषण ने नगर थाने में दिया आवेदन मुवक्किल ने भी वकीलों पर लगाया मारपीट का आरोप मोतिहारी : न्यायालय परिसर स्थित वकालतखाना में मंगलवार की दोपहर जम कर हंगामा हुआ. एक मुवक्किल व अधिवक्ता के बीच कहासुनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 5:36 AM

दुस्साहस . मोतिहारी न्यायालय परिसर की घटना

हमलावर मुवक्किल को पकड़ पुलिस को सौंपा, साथी फरार
अधिवक्ता मणिभूषण ने नगर थाने में दिया आवेदन
मुवक्किल ने भी वकीलों पर लगाया मारपीट का आरोप
मोतिहारी : न्यायालय परिसर स्थित वकालतखाना में मंगलवार की दोपहर जम कर हंगामा हुआ. एक मुवक्किल व अधिवक्ता के बीच कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट की नौबत आ गयी. दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हुई. सूचना मिलते ही नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार दलबल के साथ पहुंचे. अधिवक्ताओं ने दुर्व्यवहार करने वाले घोड़ासहन थाना के लक्ष्मीपुर लौखान निवासी बाबुलाल साह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर अधिवक्ता चांदमारी मुहल्ला निवासी मणिभूषण सिंह ने थाने में आवेदन दिया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह वकालतखाना के अपर फ्लोर स्थित अपनी सीट पर बैठे थे.
वहां एक व्यक्ति तीन-चार लोगों के साथ बैठ कर अनावश्यक बातें कर काम में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था. उसे बकबक करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना. अधिवक्ता प्रभात रंजन सिंह व राजकिशोर प्रसाद ने भी उसे शोर करने से मना किया. इसपर वह भड़क गया. गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ पॉकेट से चाकू निकाल हमला करने लगा. बचाव के बावजूद चाकू शरीर के तीन-चार जगहों पर लगी. उसके साथ आये तीन-चार लोग मारपीट व गला दबाने लगे. वकालतखाना में बैठे अन्य वकीलों ने बीच-बचाव किया. इस दौरान सभी आरोपितों ने घर में घुस कर गोली मारने की धमकी दी. वहीं, पॉकेट से 43 सौ नकद व मोबाइल छीन फरार हो गये, जबकि एक व्यक्ति पकड़ा गया. उसने अपना नाम बाबूलाल साह बताया.
इधर, बाबूलाल साह ने पुलिस को बताया है कि वह अधिवक्ता प्रभात कुमार सिंह से केस के सिलसिले में मिलने गया था. उनसे बातचीत कर रहा था कि अधिवक्ता मणिभूषण सिंह ने कहा कि हमसे राय ली और केस किसी दूसरे को दे दिया. राय लेने का 25 सौ फीस दो. इनकार करने पर गाली-गलौज की. गाली देने से मना किया, तो मारपीट कर घायल कर दिया. पॉकेट से पांच हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version