दहेज को ले विवाहिता की हत्या
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बासमनपुर अगरवा में एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जाती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. मृतका की मां […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बासमनपुर अगरवा में एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जाती है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. मृतका की मां प्रभा देवी पति स्व अमेरिका प्रसाद बसवरिया थाना तुरकौलिया ने बताया कि चार अप्रैल 2017 को पूरे दान-दहेज के साथ अपनी पुत्री सूर्यमुखी की शादी मुफस्सिल थाना के बासमनपुर अगरवा निवासी जगदेव साह के पुत्र मुन्ना साह के साथ की थी. शादी के बाद से ही दो लाख रुपया की मांग करने लगे. देने में असमर्थता जताने के बाद बेटी को प्रताड़ित करने लगे.
मारपीट करने के साथ बात भी नहीं करने दिया जाता था. बुधवार की देर शाम पति, देवर एवं ससुर ने मिलकर उसका गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतका की मां ने बताया कि पति मुन्ना मार कर जम्मू भाग गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.