पिटाई से साइकिल दुकानदार की मौत
मोतिहारीः संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया चौक के पास मंगलवार को साइकिल दुकानदार सत्यनारायण पंडित (45) को भूमि विवाद में इतनी बेरहमी से पीटा गया कि इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वह कोटवा के बेलवा माधव गांव का रहने वाला था. भटवलिया चौक पर उसकी साइकिल की दुकान है. नगर […]
मोतिहारीः संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया चौक के पास मंगलवार को साइकिल दुकानदार सत्यनारायण पंडित (45) को भूमि विवाद में इतनी बेरहमी से पीटा गया कि इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वह कोटवा के बेलवा माधव गांव का रहने वाला था. भटवलिया चौक पर उसकी साइकिल की दुकान है. नगर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
उसके बाद परिजनों ने शव को लेकर गांव पहुंचे, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलवा चौक के पास शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर कोटवा थानाध्यक्ष शंभु कुमार व केसरिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने पहुंच कर आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा.
मृतक के पुत्र संजय कुमार ने पुलिस को बताया है कि संग्रामपुर के नुरूल्लाह भटवलिया गांव में उसकी भूमि है. उसी गांव के अरविंद सिंह से इस भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. इसी खुन्नस से नुरूल्लाह भटवलिया गांव के गुड्डू सिंह ने जानबूझ कर विजय पंडित को बाइक से धक्का मार दिया. इसको लेकर कहासुनी हुई, जिस पर गुड्डू ने मोबाइल से अपने गांव में फोन कर दिया.
इसके बाद वहां से पांच छह लोग पहुंच कर मारपीट उतारू हो गये. ग्रामीणों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ. इन लोगों ने लौटते समय भटवलिया चौक स्थित साइकिल दुकान से खींच कर सत्यनारायण पंडित को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पुत्र ने नुरूल्लाह भटवलिया गांव के अरविंद सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, हीरो सिंह, अनोज सिंह, ओम प्रकाश सिंह व गुड्डू सिंह को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि आवेदन को संग्रामपुर थाना भेजा जायेगा.