घोड़ासहन. प्रखंड के बरवाकला पंचायत स्थित कचहरिया टोला कासवा ग्राम में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे करंट लगने से शिक्षक अश्विनी कुमार यादव उर्फ संजय यादव की मौत हो गयी. पंचायत समिति सदस्य सदस्यपति मो. नसरुद्दीन ने बताया कि दीपावली के मौके पर संजय यादव अपने दुकान की सफाई में लगे थे.
छत पर सफाई के दौरान उसमें लगे करकट के छप्पर पर पांव रखते ही करंट की चपेट में आ कर नीचे गिर गये. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जानकारी ली तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बनकटवा प्रखंड के कुदरकट स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे.
संजय की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को तीन बच्चे है. ग्रामीणों ने बताया कि दुकान में लगे करकट के नीचे से बिजली का तार गुजर रहा था जो घिसते-घिसते कट कर नंगा हो जाने से करकट में भी बिजली का करंट आ गया था. मृत शिक्षक अनजाने में जैसे ही सफाई करने के लिए करकट पर पैर रखा इसके चपेट में आ गये.