नहाय-खाय के साथ आज सूर्योपासना का महापर्व होगा शुरू
मोतिहारी : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार को यह व्रत शुरू होगा. छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु स्नान के बाद कद्दू की सब्जी व कच्चा चावल (अरवा) को मिलाकर बनाए गए भोजन से छठ व्रत की शुरुआत करेंगे. अत्यंत स्वच्छता व […]
मोतिहारी : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार को यह व्रत शुरू होगा. छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु स्नान के बाद कद्दू की सब्जी व कच्चा चावल (अरवा) को मिलाकर बनाए गए भोजन से छठ व्रत की शुरुआत करेंगे. अत्यंत स्वच्छता व शुद्धता के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए गेहूं बुनने-चुनने के साथ व्रतियों का उसे धोने व सुखाने का कार्य अंतिम चरण में है.
महिलाएं लोक व पारंपरिक गीत गाते हुए पूजा के हर कार्य को पूरा करने में तन्मयता से लगी हैं. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को छठ व्रत के दूसरे दिन खरना है. वहीं गुरुवार को तीसरे दिन व्रति सायंकालीन अर्घ्य देंगे. जबकि, 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ पारन कर लिया जाएगा. बताया कि रविषष्ठी व्रत के रूप में छठ माता की पूजा होती है. यह शक्ति रूपा मानी जाती है. इनकी पूजा पौराणिक काल से चली आ रही है, जो लौकिक छठव्रत की कथा, मान्यता व महिलाओं द्वारा गाए जाने गीतों में इनका निर्देश मिलता है. यह प्रत्यक्ष भी है.
