डाक बंगला चौक के पास महिला की चेेन खींची

मोतिहारी : शहर में बदमाश बेखौफ होकर चोरी, झपटमारी व छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे है. इस तरह की घटना से आमजन परेशान है, लेकिन पुलिस के सेहत पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा. सोमवार की दोपहर बदमाशों ने स्टेशन रोड में सरेआम छीनतई की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:55 AM

मोतिहारी : शहर में बदमाश बेखौफ होकर चोरी, झपटमारी व छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे है. इस तरह की घटना से आमजन परेशान है, लेकिन पुलिस के सेहत पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा. सोमवार की दोपहर बदमाशों ने स्टेशन रोड में सरेआम छीनतई की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. शांतिपुरी मुहल्ला की एक महिला छठ-पूजा की खरीदारी कर रिक्सा से वापस घर लौट रही थी. इस दौरान डाकबंगला चौक के पास एक बदमाश ने उसके गले से सोने की छीन खींच ली. घटना सोमवार दोपहर की है.

घटना को लेकर बबिता देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि बाजार से समान खरीद पुत्र के साथ रिक्सा से शांतिपुरी आ रही थी. डाकबंगला चौक के पास एक युवक पीछे से चेन छीन पोस्ट ऑफिस की तरफ भाग निकला. सोने की चेन की कीमत करीब 40 हजार थी.

महिला ने पुलिस को चेन खींचने वाले युवक की हुलिया से अवगत कराया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि त्योहार को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. रोजाना वाहन जांच हो रहा है. इन सब के बीच बदमाश छिनतई की घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा रहे है.

Next Article

Exit mobile version