400 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी : मुफस्सिल व लखौरा पुलिस ने सैकड़ों बोतल नेपाली सौफी शरीब के साथ तीन करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब कारोबारियों की दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल पुलिस ने बरकुरवा कमेटी चौक पर वाहन जांच के दौरान 115 बोतल नेपाली व एक बाइक के साथ दो कारोबारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:22 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल व लखौरा पुलिस ने सैकड़ों बोतल नेपाली सौफी शरीब के साथ तीन करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब कारोबारियों की दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल पुलिस ने बरकुरवा कमेटी चौक पर वाहन जांच के दौरान 115 बोतल नेपाली व एक बाइक के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बंजरिया थाना के अजगरी गांव निवासी मेराज आलम व फारूक अंसारी को एक बोरा

नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं लखौरा पुलिस ने गणेश टोला गांधी चौक के पास पुलिस ने 280 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दुसरा भागने में सफल रहा. गिरफ्तार कारोबारी कुरमिनिया गांव का मुन्ना यादव है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि कुरमिनिया निवासी दीपलाल यादव ने शराब की खेप नेपाल से मंगायी थी. डिलेवरी कुंआरी देवी चौक पर देनी थी.

Next Article

Exit mobile version