7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व 548 बोतल शराब संग यूपी का कारोबारी गिरफ्तार

तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह नौ बजे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. शराब एक लग्जेरियश कार की डिक्की में रखा था. पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी बुलंदशहर का प्रदीप कुमार है. […]

तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह नौ बजे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. शराब एक लग्जेरियश कार की डिक्की में रखा था. पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी बुलंदशहर का प्रदीप कुमार है.

उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि शराब की डिलेवरी शहर के आजाद नगर मुहल्ले में देनी थी. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी ने डिलेवरी लेने वाले धंधेबाज के नाम का खुलासा किया है, उसके अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त टोयटा कैमरी कार का नंबर डीएल3सीवाई/28 है. जानकारी के अनुसार,गुरुवार की सुबह एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश में जिले में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था.

इस दौरान सूचना मिली कि बाहर से एक लग्जेरियश कार से शराब की खेप शहर में आ रही है. नगर पुलिस को आजाद नगर चौक पर सादे लिबास में लगाया गया, जबकि तुरकौलिया व रघुनाथपुर ओपी पुलिस को मुख्य सड़क पर नजर रखने की हिदायत दी गयी. शराब की खेप शहर में पहुंचती, इससे पहले रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने पीपल चौक के पास ही शराब से लदी कार सहित कारोबारी को दबोच लिया. कार की डिक्की से 548 बोतल विभिन्न कंपनियों की अग्रेजी शराब बरामद हुआ.

उसमें 25 काटून रॉयल स्टेग व रॉयल चैलेंज तथा चौबीस फाइल दूसरी कंपनी की शराब है. जब्त सभी शराब हरियाणा मेड है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें