profilePicture

पोखर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

चिरैया : थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित दक्षिण पोखर में पैर फिसलने से शुक्रवार की दोपहर दो बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक बच्ची उक्त गांव निवासी कमलेश साह की पुत्री पुष्पा कुमारी (8 वर्ष) व ममता कुमारी (6 वर्ष) है, जो समा- चकवा बनाने के लिए पोखर में मिट्टी लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:24 AM

चिरैया : थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित दक्षिण पोखर में पैर फिसलने से शुक्रवार की दोपहर दो बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक बच्ची उक्त गांव निवासी कमलेश साह की पुत्री पुष्पा कुमारी (8 वर्ष) व ममता कुमारी (6 वर्ष) है, जो समा- चकवा बनाने के लिए पोखर में मिट्टी लाने गयी थी.

बच्चियां ज्यों ही पोखर में मिट्टी के लिए किनारे पर गयीं कि उसका पैर फिसल गया और दोनों सगी बहनों की डूबने मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पहुंचकर कर शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृतक के परिजनों ने शव को दाह संस्कार कर दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है
कि मृतक दोनों सगी बहन घर से अपने मां को सूचना देकर चली थी कि गांव के सभी लड़कियां समा-चकवा बनाने का ले मिट्टी के लिए दक्षिणवारी पोखरा में जा रही है. हम लोंग भी जा रहे है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों के यहीं जुबान में है कि एक समा-चकवा ने दो सगी बहने की जान ले ली. मृतक के माता रीना देवी व दादी प्रभा देवी ने रो-रोकर बुरा हाल है.
दोनों बहन सामा-चकेवा बनाने के लिए लाने गयी थी मिट्टी

Next Article

Exit mobile version