शराब बेचने से मना करने पर ब्लेड से किया घायल
मोतिहारी : हेनरी बाजार में शराब बेचने का विरोध करने पर प्रभु साह को ब्लेड से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शंभु पटेल मुहल्ला में शराब बेचता है, जिसके कारण हमेशा […]
मोतिहारी : हेनरी बाजार में शराब बेचने का विरोध करने पर प्रभु साह को ब्लेड से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि शंभु पटेल मुहल्ला में शराब बेचता है, जिसके कारण हमेशा मजलिस लगी रहती है.औरतों का घर से निकलना मुश्किल है.शराब बेचने से उसे मना किया तो रविवार की सुबह शंभु पटेल,विशाल पटेल सहित करीब दस अज्ञात लोग दरवाजे पर आकर गाली-गलौज की. विरोध करने पर ऑपरेशन करने वाले ब्लेड से मार घायल कर दिया. पॉकेट से पांच सौ नकद व हनुमानी लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.