बाइक व पिकअप में टक्कर, दो की मौत
पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल-चोरमा पथ पर भंगहिया पुल के पास रविवार को पिकअप व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आलू-प्याज लदा पिकअप चोरमा की तरफ जा रही थी, जबकि बाइक सवार पकड़ीदयाल आ रहे थे. घटना की सूचना […]
पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल-चोरमा पथ पर भंगहिया पुल के पास रविवार को पिकअप व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आलू-प्याज लदा पिकअप चोरमा की तरफ जा रही थी, जबकि बाइक सवार पकड़ीदयाल आ रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पिकअप व बाइक को जब्त कर लिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल-चोरमा पथ को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीओ शैलेश कुमार व डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के आश्वास के बाद जाम समाप्त हुआ. मृतकों की पहचान सिरहाकोठी निवासी कैलाश मांझी व पकड़ीदयाल डुमरबाना निवासी गुड्डू मांझी के रूप में की गयी है.
इधर, सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि कैलाश मांझी घर पर काम कर रहा था. इसी बीच मजदूरों के ठेकेदार फिरोज मियां (पकड़ीदयाल) ने गुड्डू मांझी को मजदूर के रूप में कैलाश मांझी को बुला कर लाने को कहा. बाइक से कैलाश मांझी को लेकर गुड्डू पकड़ीदयाल आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. मजदूरों को गुजरात ले जानेवाला ठेकेदार फिरोज फरार हो गया, जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है.
इकलौती बेटी पर टूटा दुखों का पहाड़
कैलाश मांझी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. बेटी पार्वती घर में अकेली रहती है. अस्पताल में रो-रो कर कह रही थी कि अब हमर बाप कौन होतई. हम अनाथ हो गेनी. बता दें कि मजदूरों के समूह को लेकर फिरोज मियां रविवार की शाम ट्रेन से गुजरात रवाना होनेवाला था. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी जो भी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिकअप के चालक व ठेकेदार की भी खोज की जा रही है.