थाना परिसर में अनशन पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रही है बिन ब्याही मां, पढ़ें पूरा मामला

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में यौन शोषण का एक अनोखा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शादी का झांसा देकर एक आरोपी ने नाबालिग युवती का यौन शोषण किया और जब नाबालिग गर्भवती हो गयी,तो वह शादी से इनकार करने लगा. बिन ब्याही नाबालिग ने किसी तरह जमाने की नजरों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 2:48 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में यौन शोषण का एक अनोखा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शादी का झांसा देकर एक आरोपी ने नाबालिग युवती का यौन शोषण किया और जब नाबालिग गर्भवती हो गयी,तो वह शादी से इनकार करने लगा. बिन ब्याही नाबालिग ने किसी तरह जमाने की नजरों से बचते हुए एक सुंदर से बच्चे को जन्म दिया. एक महीने पहले जन्मे इस बच्चे को लेकर नाबालिग युवती मेहसी थाना परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पीड़िता ने मीडिया को बताया है कि उसने सभी जगह जाकर इंसाफ की गुहार लगा ली है, जब कहीं इंसाफ नहीं मिला , तो उसने सत्याग्रह का रास्ता अपनाने की बात सोची. बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ उसकी मां भी थाने में आमरण अनशन पर बैठी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को उसी के गांव के ग्रामीण सेराज ने शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया. बाद में युवती गर्भवती हो गयी. उसके बाद उसने सेराज पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया. थोड़े ही दिन बाद नाबालिग ने समाज से बचते-बचाते हुए किसी तरह एक बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद सेराज ने शादी से इनकार करते हुए बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने इस मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस के पास पहुंची, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला.

बैठी आमरण अनशन पर

कहीं से भी इंसाफ मिलता न देख, नाबालिग ने अपने बच्चे को पिता का नाम दिलाने के लिए थाना परिसर में धरना देना उचित समझा. पीड़िता का कहना है कि उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वह कोर्ट की शरण में भी गयी. उसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज किया लेकिन कार्रवाई नहीं की. मामला दर्ज होने के बाद वह लगातार पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचती रही, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. पीड़िता का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता, वह अनशन पर बैठी रहेगी. वहीं इस मामले की जांच करने वाले एसआइ ने मीडिया को बताया कि आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपका दिया गया है, बहुत जल्द उसके घर की कुर्की की जायेगी.


यह भी पढ़ें-

बिहार : दहेज लौटाया, सरकार ने गले लगाया

Next Article

Exit mobile version