मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया की घटना
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
छह लोगों पर फरसा से किया हमला,भर्ती
Advertisement
मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया की घटना मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अच्छेलाल बैठा सहित उसके परिवार के छह लोगों को फरसा व चाकू से मार घायल कर दिया गया. घायलों में अच्छेलाल बैठा, जितेंद्र बैठा, मीना देवी, शिव बैठा,महेश बैठा व नीतीश बैठा का इलाज सदर अस्पताल में […]

ऑडियो सुनें
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अच्छेलाल बैठा सहित उसके परिवार के छह लोगों को फरसा व चाकू से मार घायल कर दिया गया. घायलों में अच्छेलाल बैठा, जितेंद्र बैठा, मीना देवी, शिव बैठा,महेश बैठा व नीतीश बैठा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना को लेकर अच्छेलाल ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान पट्टीदार लालबाबू बैठा, मेघु बैठा, नंदलाल बैठा, रामबाबु बैठा, रामचंद्र बैठा, घुरन बैठा, शोभा देवी, कुमांती देवी सहित अन्य लोगों ने हमला कर दिया. नकद व आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के बीच पहले से केस-मुकदमा चल रहा है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
मक्के की रखवाली कर रहे युवक पर फरसा से हमला : मोतिहारी. छतौनी थाना के बड़ाबरियारपुर में मक्का की रखवाली कर रहे रामप्रवेश कुमार को फरसा से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसके पिता टुनटुन यादव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि रामप्रवेश अपने खेत में मक्का फसल की रखवाली कर रहा था. इस दौरान ग्रामीण चंद्रिका साह, उसकी पत्नी व भागेश्वर साह चोरी से मक्का तोड़ रहे थे. वहीं बकरी से मक्का फसल नुकसान करवा रहे थे. उसने विरोध किया तो उक्त तीनों आरोपितों ने फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement