साहेबगंज के मंटू तिवारी की हत्या करनेवाले थे अपराधी

खुलासा . पंप लूटनेवाले गिरोह का सरगना है बरुराज का विक्की मोतिहारी : कल्याणपुर व मेहसी पेट्रोल पंप लूटकांड में गिरफ्तार पांच अपराधियों ने विक्की कुमार सिंह गिरोह का सरगना है. मुजफ्फरपुर के बरुराज लखनसेन का रहने वाला विक्की अपने सहयोगियों के साथ मिल साहेबगंज के ही शातिर बदमाश रहे संवेदक मंटु तिवारी की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:26 AM

खुलासा . पंप लूटनेवाले गिरोह का सरगना है बरुराज का विक्की

मोतिहारी : कल्याणपुर व मेहसी पेट्रोल पंप लूटकांड में गिरफ्तार पांच अपराधियों ने विक्की कुमार सिंह गिरोह का सरगना है. मुजफ्फरपुर के बरुराज लखनसेन का रहने वाला विक्की अपने सहयोगियों के साथ मिल साहेबगंज के ही शातिर बदमाश रहे संवेदक मंटु तिवारी की हत्या करने वाला था.
उसने हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली थी. इसके लिए वजायप्ता दस-दस हजार में उसने चोरी की बाइक भी खरीद लिया था. हथियार मोतिहारी का मोस्ट वांटेड राकेश सिंह ने उपलब्ध कराया था. पुलिस के समक्ष इसबात का खुलासा विक्की ने पूछताछ में किया है. उसने पुलिस को बताया है कि बरामद बाइक में एक बदमाशों ने बरूराज से लूटी थी, जिसे दस हजार में उसने खरीदा था. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्की पर साहेबगंज थानाकांड संख्या 278/17 (हत्या) का मामला दर्ज है.
बरूराज पेट्रोल पंप लूट, मोतीपुर में बाइक लूट, साहेबगंज में हत्या सहित विभिन्न थानों में उसके विरूद्ध दर्जनों मामले दर्ज है. कहा कि पंप लूट की घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधियों में पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं बरूराज लखनसेन का मुन्ना कुमार फरार है.
उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मोतिहारी पुलिस पर बरुराज में हुआ था हमला
अपराधियों की गिरफ्तारी में साहेबगंज के एक नेता की महती भूमिका बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि 26 अक्तूबर को मोतिहारी पुलिस ने विक्की व उसके सागिर्दो की गिरफ्तारी को लेकर बरूराज के लखनसेन में छापेमारी की. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर विक्की के शागिर्द अंकित सिंह को छुड़ा लिया था. इस दौरान विक्की भी मौका का फायदा उठा भाग निकला था. महिलाओं के लाठी-डंडे से हमला में मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी को चोट लगी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने विक्की के एक भाई को अगले दिन उठाया. जिसके बाद साहेबगंज के एक नेता ने पांचों अपराधियों को बुला एक कमरे में बंद कर पुलिस को बुला उन्हें सौंप दिया.
नकाब पहन देते थे अंजाम
मुजफ्फरपुर के अपराधियों का गिरोह नकाब व दस्ताना पहन कर घटना को अंजाम देता था. गिरोह मोतिहारी के मोस्टवांटेड राकेश सिंह से कनेक्शन सामने आया है. पुलिस अपराधियों के सहारे राकेश तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. सूत्रों का कहना है कि राकेश सिंह वहीं है, जिसने पकड़ीदयाल के सिरहा में एके47 से चार लोगों को भून डाला था.

Next Article

Exit mobile version