बनकटवा : एसएसबी 20वीं वाहिनी एफ कंपनी के बड़हरवा कैंप के जवानों ने बुधवार को 650 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी प्रमोद राम जितना थाने क्षेत्र के चनरी गांव का बताया जाता है. तस्करी की शराब आने की भनक पर मंगलवार रात जवानों ने छापेमारी की. हालांकि, कारोबारी भागने में सफल रहा.
लेकिन दूसरे दिन तस्कर माथे पर शराब लेकर चलने लगा कि जवानों ने उसे दबोच लिया. उसके निशानदेही पर छिपकर रखे गए अन्य शराब भी बरामद हो गए. टीम में पार्टी कमांडर तालीम डगयाम, दिनेश कुमार, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार तथा एथपा सुभाष थे. जानकारी कैंप प्रभारी संजय कुमार चंदेल ने देते हुए पकड़े गए तस्कर और शराब को थाने में देने की बात बताया.