शराब के साथ गिरफ्तार

बनकटवा : एसएसबी 20वीं वाहिनी एफ कंपनी के बड़हरवा कैंप के जवानों ने बुधवार को 650 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी प्रमोद राम जितना थाने क्षेत्र के चनरी गांव का बताया जाता है. तस्करी की शराब आने की भनक पर मंगलवार रात जवानों ने छापेमारी की. हालांकि, कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:19 AM

बनकटवा : एसएसबी 20वीं वाहिनी एफ कंपनी के बड़हरवा कैंप के जवानों ने बुधवार को 650 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी प्रमोद राम जितना थाने क्षेत्र के चनरी गांव का बताया जाता है. तस्करी की शराब आने की भनक पर मंगलवार रात जवानों ने छापेमारी की. हालांकि, कारोबारी भागने में सफल रहा.

लेकिन दूसरे दिन तस्कर माथे पर शराब लेकर चलने लगा कि जवानों ने उसे दबोच लिया. उसके निशानदेही पर छिपकर रखे गए अन्य शराब भी बरामद हो गए. टीम में पार्टी कमांडर तालीम डगयाम, दिनेश कुमार, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार तथा एथपा सुभाष थे. जानकारी कैंप प्रभारी संजय कुमार चंदेल ने देते हुए पकड़े गए तस्कर और शराब को थाने में देने की बात बताया.

बाइक की चोरी : मधुबन. थाने से महज चंद कदम की दूरी स्थित मलंग चौक से अज्ञात चोरों ने फल खरीदने आये तेतरिया के एक व्यक्ति की बाइक दिनदहाड़े बुधवार को चोरी कर ली. पीड़ित ने थाने में आवेदन कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार तेतरिया निवासी लक्ष्मण प्रसाद बाइक से मंगल चौक पर फल खरीदने आये थे. जो अपनी बाइक लॉक कर सब्जी खरीद रहे थे.
इसी दौरान चोरों ने बाइक उड़ा लिया. बताया जाता है कि लक्ष्मण प्रसाद अपने पड़ोसी रामनारायण साह से बाइक मांग कर मधुबन आये थे. चोरी की गयी बाइक स्पलेंडर प्लस बाइक का नंबर बीआर 06 एनडी 5298 है. पुलिस मामले में कार्रवाई तेज कर तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version