अस्पताल में हंगामा, जड़ा ताला
प्रदर्शन. चिकित्सकों के देरी से आने पर मरीजों के सब्र का बांध टूटा पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत मोतिहारी : चिकित्सक के देरी से आने पर सदर अस्पताल में मरीजों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. चिकित्सक कक्ष में ताला जड़ दिया. सीएस कार्यालय के समीप नारे लगाये. बाद में पुलिस हस्तक्षेप […]
प्रदर्शन. चिकित्सकों के देरी से आने पर मरीजों के सब्र का बांध टूटा
पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
मोतिहारी : चिकित्सक के देरी से आने पर सदर अस्पताल में मरीजों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. चिकित्सक कक्ष में ताला जड़ दिया. सीएस कार्यालय के समीप नारे लगाये. बाद में पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. सदर अस्पताल के ओपीडी कमरा नंबर 16 में फिजिशियन चिकित्सक बैठते हैं.
चिकित्सक डाॅ अवधेश कुमार की ड्यूटी थी. वे विलंब से पहुंचे. इतने में मरीज उग्र होकर कमरे में ताला जड़ दिया. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएस कार्यालय पहुंचे. उस समय सीएस किसी आवश्यक मीटिंग में बैठे थे. इसी बीच चिकित्सक डाॅ अवधेश कुमार पहुंचे. ओपीडी में ताला लगा देख डीएस कार्यालय में पहुंच मरीजों को देखना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ और उग्र हो गयी. इसी बीच सीएस सदर अस्पताल पहुंचे भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र भीड़ मानने को तैयार नहीं थी.
अंतत: नगर पुलिस को बुलाना पड़ा. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने पुलिस कैंप प्रभारी को शांत कराने का निर्देश दिया. तब मामला शांत हुआ. इस बाबत सीएस डाॅ कुमार ने बताया कि डाॅ अवधेश कुमार ससमय सदर अस्पताल पहुंच गये थे. लेकिन आइसीयू में एक गंभीर मरीज को देखने गये थे. इस कारण विलंब हुआ. उसके बाद ओपीडी में डाॅ अवधेश कुमार एवं डाॅ सुनील कुमार को भेजा गया तो मामला शांत हुआ. महुआवा थाने के महुआवा निवासी सोनू गिरि, मिंटू गिरि, अखिलेश गिरि,
राकेश गिरि, धन्नू गिरि का कहना था कि नौ बजे से लाइन में खड़े चिकित्सक के नहीं आने पर सब्र का बांध टूट गया. वही इजरा नवादा के मुन्ना कुमार जो कालाजार का चेकअप कराने आये थे. वही तेतरी देवी श्रीपुर, महमद फिरोज, ललन मिश्र ने बताया कि काफी लंबी लाइन लगी थी. चिकित्सक के समय पर नहीं आने पर भूखे-प्यासे खड़े थे, जिससे लोगों का आक्रोश भड़क गया.